उद्यमी महिलाओं को मिला मंच, कुटीर घरेलु उद्योग के उत्पादों को लोगों ने सराहा

0
85

कोटा। अग्रवाल समाज सेवा संस्था माधवी मंच का उद्योग मेला मंगलवार को अग्रवाल सेवा सदन झालावाड़ रोड पर आयोजित किया गया। माधवी मंच की मुख्य संयोजिका अनीता मित्तल व संयोजिका दीप्ति मंगल ने बताया कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मेले का आयोजन किया गया था।

मेले में महिलाओं द्वारा घरों पर बनाए जाने वाले उत्पादों की विभिन्न स्टॉल लगाई गई थी। इस दौरान विभिन्न घरेलू उत्पाद, खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध थी। मेले में लकी ड्रॉ और उपहार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

इस दौरान लोगों ने कुटीर और घरेलु उद्योग के उत्पादों को लोगों ने खूब सराहा। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के मेले महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने और सशक्त बनाने के लिए कारगर हो सकते हैं।

इससे महिलाओं में बिजनेस स्किल बढ़ने के साथ ही उचित प्लेटफार्म भी उपलब्ध होता है।इस अवसर पर मीता अग्रवाल, मीनू, शीलू, अंशु मित्तल, नेहा, अर्चना, विभूति, सोनल, प्रतिभा समेत कईं महिलाएं मौजूद रहीं।