नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G13 को कल भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 6.5-इंच HD + 90Hz स्क्रीन, 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है।
फीचर: इस फोन में आपको 50MP के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस बजट में ये कैमरा मिलता एक अच्छे फीचर को दर्शाता है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
कीमत: इस फोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन की सेल 5 अप्रैल से शुरू हो रही है। moto G 13 को दो कलर ऑप्शन- मैट चारकोल और ब्लू लैवेंडर में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशंस: मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 576Hz टच सैंपलिंग रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है।
प्रोसेसर: इस फोन में Octa Core MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर है, जो 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU, 4GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। बता दें कि इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी के साथ 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा: Moto G13 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जो 50MP का रियर कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ आता है। इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
बैटरी: इस फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।