सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ, निफ्टी 17000 के पार

0
81

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई । शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी भी मजबूती के साथ ट्रेड करते हुए 17000 के लेवल को पार कर गया है।

शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है। प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रहा है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 15.13 अंक यानी 0.03% की बढ़त के साथ 57,668.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 20.60 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 17,006.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 28 मार्च को ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशियाई बाजारों की बात करें को यहां मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं US FUTURES भी तेजी पर कारोबार कर रहा है। DOW JONES में करीब 200 अंकों की बढ़त है, वहीं NASDAQ आधा परसेंट गिरा है।क्रूड कीमतों में 4 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है।