प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जबलपुर ने किया कोटा वर्कशॉप का सघन निरीक्षण

0
85

कोटा। माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा का सघन निरीक्षण एसके अलबेला प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, जबलपुर के द्वारा शनिवार को किया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के द्वारा उनका स्वागत कर कारखाना का पूरा निरीक्षण कराया गया। इस दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के द्वारा व्हील शॉप, कार्टिज टेपर रोलर बियरिंग शॉप का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात सुधीर सरवरिया के द्वारा उन्हें बॉक्स शॉप में एडेप्टर की ब्लू मैचिंग बॉक्स- एन वैगनों को बॉक्सएनएचएसएम-2 वैगनों के परिवर्तित करने के संबंध में तकनीकी बिंदुओं के बारे में ब्रीफिंग की तथा बॉडी रिपेयर शॉप में स्टेनलेस स्टील की कटिंग में प्रयुक्त की जाने वाली प्लाज्मा आर्क कटिंग तथा मिग-मेग वेल्डिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अलबेला के द्वारा बॉक्स शॉप, बॉडी रिपेयर शॉप, टैंक शॉप आदि का निरीक्षण बहुत दिलचस्पी के साथ किया गया तथा तकनीकी पहलुओं पर विशेष जानकारी ली गई तथा अपने सुझाव भी दिये।

इसके उपरान्त बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र में निरीक्षण किया गया, जहाँ मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के द्वारा उन्हें रेल कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के स्कील डेवलपमेंट हेतु दिये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण जो दो विधाओं क्रमशः फिटर एवं वैल्डर में दिया जाता है के संबंध में जानकारी दी गई।

कारखाने द्वारा इस योजना के तहत पिछले दो वर्षो से 21 दिनों का प्रशिक्षण इच्छुक युवाओं को निरंतर दिया जा रहा है। आपने माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा की यू-ट्यूब चैनल की भी विस्तृत जानकारी ली, जिसमें प्रशिक्षण हेतु वैगन अनुरक्षण के सम्बंधित शैक्षणिक वीडियो इन-हाउस निर्मित किये गये हैं।

इससे कर्मचारियों के ज्ञान में वृद्धि हुई है एवं रेल संचालन में गुणवत्ता एवं संरक्षा में सुधार हुआ है। निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा कर्मचारियों की शिकायतों के बारे में जानकारी कार्यस्थल पर ही ली गयी एवं सहानुभूतिपूर्वक उनके द्वारा बताई गई शिकायतों के निराकरण का आवश्वासन भी दिया।

इस दौरान अलबेला ने स्टॉफ बेनिफिट फण्ड के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु भी कर्मचारियों को प्रेरित किया एवं जानकारी दी। कारखाने में निर्मित किये गये हेरीटेज पार्क विरासत का भी दौरा किया।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय उद्यान में पौधारोपण भी किया। इसके बाद मान्यता प्राप्त संगठनों एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधियों के साथ कर्मचारियों की शिकायतों एवं उनके कल्याण से सम्बंधित मांगो के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई।

उनके द्वारा इस अवसर पर दिये गये ज्ञापन में उठाये गये मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही हेतु भी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया। निरीक्षण के दौरान आपके साथ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एचएस मीना, जबलपुर एवं सहायक कार्मिक अधिकारी एमएल मीना कारखाना कोटा भी उपस्थित रहे।