एक लाख दीपों से आलोकित होगी नव संवत्सर की पूर्व संध्या

0
172

तलाव की पाल पर करेगी भव्य दीपदान, रंगोली बनेगी, महाआरती होगी

कोटा। नववर्ष उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में विक्रम संवत 2080 की पूर्व संध्या पर तलाव की पाल स्थित बारहदरी पर भव्य दीपदान का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्य किशन पाठक ने बताया कि दीपदान के दौरान एक लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पहली बार कोटा शहर में इतने व्यापक स्तर पर दीपदान के कार्यक्रम की योजना बनी है। जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाएं, मातृशक्ति एवं छात्रों की भागीदारी रहेगी।

दीपदान की तैयारी के लिए मंगलवार को मानव विकास भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्य रवि विजय एवं दीपक चौहान ने बताया कि सभी संस्थाओं एवं संगठनों को तालाब की पाल पर 100 अलग- अलग ब्लॉक बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।प्रत्येक ब्लॉक में 1 हजार दीपक जलाने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान विभिन्न आकर्षक रंगोली भी सजाई जाएगी। जिन पर दीपक जलाकर रोशनी की जाएगी।

पूर्व संध्या पर मां चर्मण्यवती की भव्य महाआरती होगी। बैठक में पूर्व उप महापौर सुनीता व्यास, भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सारिका मित्तल, लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष शशि मित्तल ने बताया कि आयोजन में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं की भागीदारी रहेगी। महिलाएं पारंपरिक वेश में पहुंचकर परिवार सहित उपस्थित रहेंगी।

बैठक में भारत विकास परिषद कोटा महानगर की सभी शाखाएं, लघु उद्योग भारती महिला इकाई, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, कमल महिला विकास समिति, खंडेलवाल महिला जागृति मंच, विजयवर्गीय महिला मंडल, निशान कोचिंग क्लासेस, आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट, रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, राधा माधव मंदिर समिति कुन्हाड़ी, बांके बिहारी मंदिर रंगबाड़ी, गौमय परिवार संस्थान समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सारिका मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय, प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा, लघु उद्योग भारती महिला इकाई अध्यक्ष शशि मित्तल, दीपक चौहान, कमल महिला विकास समिति संतोष शर्मा, अंजना दीक्षित, प्रेमचंद विजय, मनोज कोठारी, विभा टेलर, दीक्षा पटेल, सोनल पुरोहित, प्रीति अग्रवाल, अशोक जेथलिया, प्रदीप टेलर, सुधीर सक्सेना, जय तिवारी, परितोष, मनोज विजय, अरविंद गर्ग आदि उपस्थित रहे।