निवेश: ग्लोबल सर्फेसेज़ लिमिटेड का आईपीओ पहले दिन 42% सब्सक्राइब

0
135

नई दिल्ली। अगर आपने किसी कंपनी के आईपीओ को अबतक सब्सक्राइब नहीं कर पाए हैं तो आज एक मौका है। ग्लोबल सर्फेसेज़ लिमिटेड (Global Surfaces Ltd IPO) के आईपीओ को पहले दिन 42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।

इस कंपनी के आईपीओ को निवेशक 15 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ शुक्रवार को ओपन हुआ था। ग्लोबल सर्फेसेज़ के आईपीओ को एंकर निवेशकों के जरिए 46.49 करोड़ रुपये मिला है। वहीं, पहले आईपीओ सब्सक्रिप्शन के पहले दिन कंपनी ने 42 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 155 करोड़ रुपये का जुटाना चाह रही है।

आज कितना GMP है: ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रे़ड कर रही है। सेंकेंड्री मार्केट की खराब स्थिति के बीच इस जीएमपी को अच्छा देखा जा रहा है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी 23 मार्च 2023 को लिस्ट हो सकती है। ग्लोबल सर्फेसेज़ लिमिटेड बीएसई और एनएसई में लिस्ट होगी।

ग्लोबल सर्फेसेज़ आईपीओ में 85.20 लाख शेयर फ्रेश और 25.50 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए जाएंगे। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष में 35.60 करोड़ रुपये रहा है। जबकि उससे पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.90 करोड़ रुपये था।