स्पीकर बिरला कल से छह दिन कोटा-बूंदी प्रवास पर

0
197

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार से संसदीय क्षेत्र कोटा–बूंदी की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान स्पीकर बिरला विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शुक्रवार तड़के 3:20 बजे इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। शाम 6:45 बजे वे कोटा रेलवे स्टेशन पर कोटा–अहमदाबाद के बीच प्रारंभ हो रही नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी उपस्थित रहेंगे।

स्पीकर बिरला शनिवार सुबह 11 बजे दशहरा मैदान में आयोजित एमएसएमई औद्योगिक प्रदर्शनी एवं मेले का केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के साथ शुभारंभ करेंगे।

बिरला 6 मार्च को रंगबाड़ी स्थित वृंदावन धाम में श्री बांके बिहारी मंदिर समिति की ओर से आयोजित फागुन महोत्सव में सम्मिलित होंगे। वे 7 मार्च को कैथून में विभीषण मेले में जाएंगे। स्पीकर बिरला 8 मार्च को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।