कोटा। कोषालय के अधीन आहरण वितरण अधिकारी ई-ग्रास पर अॉनलाइन भुगतान के लिए मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। इस पर चालान जनरेट कर अॉनलाइन राशि जमा कराई जा सकती है।
आमजन समस्त विभागों द्वारा राजकोष में जमा कराए जाने वाली सरकारी राशि ई-ग्रास वेबसाइट पर लाॅग इन करके वेबसाइट से चालान जनरेट कर राशि बैंकों द्वारा राजकोष में जमा कराई जाती है।
इसे सुगम बनाने के लिए एक मोबाइल एप डेवलप किया है, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप को जमाकर्ताओं द्वारा अपने मोबाइल में डाउनलोड कर, एप से चालान जनरेट कर राजस्व राशि ऑनलाइन राजकोष में जमा कराई जा सकती है। साथ ही वर्तमान ई-ग्राम की व्यवस्था भी कार्यरत रहेगी।