यामाहा के भारत में E20 फ्यूल इंजन के साथ तीन स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत

0
200

नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया कंपनी ने भारत में अपने 125cc स्कूटर रेंज का 2023 वैरिएंट पेश किया है। इसमें Fascino 125 Fi हाइब्रिड शामिल है, जिसकी कीमत ₹91,030 है। वहीं, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड है, जिसकी कीमत ₹89,530 है।

इसके अलावा कंपनी ने Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹93,530 है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। ये सभी मॉडल E20 फ्यूल-कंप्लेंट इंजन के साथ आते हैं, जो काफी कम इमिजन के साथ सेम परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

ब्लूटूथ Y-कनेक्ट ऐप से संचालित: ये सभी मॉडल OBD2 कंप्लेंट के अनुरूप भी हैं, जो रियल टाइम में इंजन के हेल्थ और परफॉर्मेंस के लिए महत्वपूर्ण ट्रैकिंग डेटा को रखते हैं। सिस्टम स्कूटर द्वारा उत्पादित उत्सर्जन की मात्रा को कम करने में भी मदद करता है। सभी 125cc हाइब्रिड स्कूटर रेंज अब ब्लूटूथ सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप द्वारा संचालित है, जो सभी मॉडलों में फैक्ट्री-फिटेड आता है। यह सिस्टम परफॉर्मेंस को मॉनिटर करता है।

नए फीचर्स: Yamaha Y-Connect ऐप कई नए फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मेंटीनेंस रिकम्डेशन, लास्ट पार्किंग लोकेशन, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, डैशबोर्ड की समीक्षा और राइडर रैंकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कलर स्कीम: यामाहा की नए स्कूटर रेंज अब न्यू खास कलर स्कीम में भी उपलब्ध है। Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid का डिस्क वैरिएंट अब बिल्कुल नए डार्क मैट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid दो न्यू कलर मैट ब्लैक और लाइट ग्रे में उपलब्ध होगा। Ray ZR 125 Fi हाईब्रिड का डिस्क और ड्रम वैरिएंट अब अपने मौजूदा कलर ऑप्शन मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक और सियान ब्लू में स्पोर्टी और स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ आता है।

इंजन: न्यू स्कूटर रेंज अब OBD2 और E-20 फ्यूल कंप्लेंट BS6, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (FI), 125 cc ब्लू कोर इंजन द्वारा संचालित है, जो 6,500 RPM पर 8.2 PS की पावर और 5,000 RPM पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम के साथ आता है।