रियलमी का 64MP कैमरे वाला यह फोन 10 हजार सस्ता, जानिए ऑफर

0
97

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरज वाले realme GT Neo 3T पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन पर आपको ढ़ेर सारे बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है। बता दें, फ्लिपकार्ट पर फोन की MRP 38,999 रुपये है।

21,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का लाभ: रियलमी के इस फोन पर 10,000 रुपये की छूट के बाद फोन की कीमत 28,499 रुपये हो जाती है। इसके अलावा ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 1,000 रुपये की छूट मिलती है। वहीं फोन पर आपको पुराने फोन के बदले 21,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलता है तो फोन की कीमत 7,499 रुपये (28,499-21,000) रुपये हो जाएगी। ध्यान दें, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है।

दमदार प्रोसेसर से लैस है फोन: रियलमी के इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यून के साथ 6.62 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। जबकि रियलमी का यह फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780 चिपसेट से लैस है।

64MP के कैमरे से लैस है फोन: दूसरी ओर फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कहा जाता है कि सिर्फ 12 मिनट में फोन की बैटरी 50 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।