सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त के साथ 61 हजार के पार बंद, निफ्टी 17,930 पर

0
133

मुंबई। Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आईटी, मेटल और एफएमजीसी शेयरों में खरीदारी हुई, जिसके दम पर सेंसेक्स 61,000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। दोनों मुख्य सूचकांक आज करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 61,032.26 अंक और एनएसई निफ्टी 158.95 अंक या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 17,929.85 अंक पर बंद हुआ। आज स्मॉल कैप और मिड कैप की अपेक्षा लार्ज कैप शेयरों में अधिक खरीदारी का ट्रेंड देखा गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में आईटीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सनफार्मा, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट, एशियन पेंट, पावर ग्रिड, टाइटन, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एचयूएल में नुकसान हुआ।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया में आज हांगकांग के बाजार को छोड़कर लगभग सभी बाजार हरे निशान में बंद हुए। टोक्यो, ताइवान और सियोल के बाजारों में आधा प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया। यूरोप में तेजी का ट्रेंड है। सोमवार के सत्र में अमेरिकी बाजार एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।