मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दो दिनों से जारी गिरावट थम गई है। बुधवार को सेंसेक्स 377.75 अंक मजबूत होकर 60,663.79 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी भी चढ़कर बंद हुआ और यह 150.20 अंकों की बढ़त के साथ 17,871.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 0.63% और निफ्टी में 0.85% अंकों की मजबूती आई। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय बाजार में कॉमोडिटीज और सेवा क्षेत्र के शेयरों में मजबूती दिखी। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में हरियाली आने से निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
ये रहें टॉप गेनर और लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाइटन और मारुति के नाम शामिल थे, जबकि टॉप लूजर्स में एलएंडटी,भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने से बाजार को मिला सहारा
माना जा रहा है कि बाजार में तेजी का बड़ा कारण रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना है। बुधवार को अदाणी समूह के अधिकतर शेयरों में मजबूती लौटती दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के के मिडकैप इंडेक्स में भी एक प्रतिशत की मजबूती दिखी। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8 फरवरी को बढ़कर 268.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सेशन में 7 फरवरी को यह 266.04 लाख रुपये था। इस तरह सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में बाजार की हरियाली के कारण 2.64 करोड़ रुपये की बढ़त हुई।