मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत लाल निशान में हुई। फिलहाल सेंसेक्स 344.83 अंकों की गिरावट के साथ 60,497.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 124.50 अंकों की कमजोरी के साथ 17,729.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार को निफ्टी 17,812 और सेंसेक्स 60,350 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रही है।
सोमवार से भारतीय रिजर्व बैंक की MPC मीटिंग भी शुरू होगी।
इससे पहले दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी की थी। इस दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 35 पैसे कमजोर होकर 82.43 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।