कोटा। कोटा महोत्सव 2023 के अंतर्गत पुष्प प्रदर्शनी में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को नई पीढ़ी को प्रकृति को साथ लेकर चलने की शिक्षा दी।
प्रदर्शनी में ईशान व ईशिता नाम के दो बच्चों ने भी मौसमी फूलों व औरनामेंटल प्लांट का स्टॉल लगाया। जिसमें घर में टूटे हुए प्लास्टिक के कंटेनर को पौधा लगाने के लिए गमलों के रूप में उपयोग में लेने की विधि समझाई। दोनों बचपन से ही अपनी मां और दादी से प्रेरणा लेकर घर में ही रंग बिरंगे फूल व ऑर्गेनिक सब्जियां उगाते हैं।
घर की किचन में बचे हुए ऑर्गेनिक वेस्ट को कंपोजिट खाद में बदलकर गमलों में प्रयोग व गोमूत्र, मिर्ची, प्याज और लहसुन के छिलकों को गलाकर उनसे आर्गेनिक कीटनाशक बनाकर सब्जियों व पौधों पर छिड़काव करते हैं।
प्रदर्शनी के संयोजक व उद्यान अधीक्षक अमरीश शर्मा ने भी दोनों बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बागवानी से संबंधित जानकारी भी दी। प्रदर्शनी में आए लोगों ने बच्चों के स्टॉल कि प्रशंसा की व प्रकृति से जुड़ाव को सराहा।