Moto E13 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत लीक, जानिए कब होगा भारत में लांच

0
191

नई दिल्ली। Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto E13 को हाल ही में यूरोप में लॉन्च किया है। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को फरवरी के महीने में ही भारत में भी लॉन्च करने की योजना बन रही है। Moto E सीरीज कंपनी की एंट्री लेवेल सीरीज है जिस कारण इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत हमेशा सस्ती होती है। इस फोन में वॉटर रेसिस्टेंट, डुअल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफ़ाई जैसे फीचर्स के होने की भी उम्मीद है।

संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन पर HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 720 × 1600 पिक्सेल पर रेजलूशन हो सकता है। फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिल सकती है।
  • प्रोसेसर: कंपनी इस फोन में UniSoC T606 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाकर भारत में भी पेश कर सकती है।
  • कैमरा:फोन के कैमरे की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • रैम और मेमोरी: मोटोरोला फोन को 2 GB रैम, 64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज जैसे 2 अलग अलग मॉडल के साथ बाज़ार में पेश कर सकता है।
  • बैटरी: मोटो E13 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है जिसके लिए इसमें 10W की चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।
  • ओएस: यह फोन Android 13 के Go Edition के साथ पेश हो सकता है।

संभावित कीमत: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Moto E13 के फीचर्स के साथ कीमत की भी जानकारी मिली है। भारत में फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की जानकारी मिली है।