ऑटो एक्सपो में दिखा LML का ई-स्कूटर, इसकी स्क्रीन पर दिखेगा आपका स्टेटस

0
112

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2023 में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर LML स्टार ने पेश किया है। इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसमें सामने की तरफ एक डिजिटल स्क्रीन दी है। इस स्क्रीन पर ऐप की मदद से कोई मैसेज, स्टेटस सेट किया जा सकता है।

जैसे आप अपने नाम को यहां पर डिस्प्ले कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में इसकी रेंज बहुत ज्यादा होगी। अभी इसकी रेंज को लेकर ARAI द्वारा टेस्टिंग की जा रही है। बता दें कि कंपनी इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी है।

दिखेगा आपका स्टेटस: इस स्कूटर पर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह कोई स्टेटस सेट कर सकते हैं। जैसे, मान लीजिए आपका नाम ही यहां सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्कूटर के ऐप पर जाना होगा। फिर अपने नाम को स्पेलिंग यहां लिखनी होगी। या फिर कोई मैसेज यहां लिख सकते हैं। जैसे ही आप इसे सेव करेंगे डिस्प्ले पर ये लेटर दिखाई देने लगेंगे। इस फीचर को सामने की तरफ देखने से काफी अच्छा और रिच फील आता है। इस स्क्रीन पैनल के साथ आपको एक विंडस्क्रीन के नीचे LED हेडलैंप के साथ-साथ ट्विन LED DRLs भी देखने को मिलेंगे।

फीचर्स: LML स्टार के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर में सिंगल-स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। पिछले हिस्से में डुअल वर्टिकल टेललैंप्स हैं। सुविधाओं के मामले में LML स्टार में 360-डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से हैप्टिक फीडबैक, एडजस्टेबल सीटिंग, ऑटो-हेडलैंप जैसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 4 किलोवाट की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि इसकी रेंज 200Km से भी ज्यादा होगा। आने वाले दिनों में इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा।