राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्थगित की संस्कृत शिक्षक भर्ती परीक्षा, कब होगी जानें

0
139

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से वरिष्ठ शिक्षक संस्कृत शिक्षा विभाग की जनवरी से फरवरी तक होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा के स्थगन और नई तारीख संबंधी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

रिक्तियों का विवरण
हिन्दी विषय : 56 पद
संस्कृत विषय : 91 पद
अंग्रेजी विषय : 21 पद
सामाजिक विज्ञान विषय : 120 पद
गणित विषय : 47 पद
विज्ञान विषय : 82 पद

ये हैं नई तिथियां
आरपीएससी सीनियर टीचर परीक्षा अब 12 फरवरी, 2023 और 16 फरवरी, 2023 को होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। इससे पहले, परीक्षा 31 जनवरी, 2023 और एक फरवरी, 2023 को निर्धारित की गई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती अभियान का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों के लिए कुल 417 रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।