वरिष्ठ नाट्यकर्मी राम शर्मा ‘कापरेन’ को राष्ट्रीय मोहन राकेश सम्मान

0
203

कोटा। हाडौती के चर्चित नाट्यकर्मी राम शर्मा ‘कापरेन’ को साहित्य कला परिषद् नई दिल्ली द्वारा आयोजित नाट्य लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है । श्री शर्मा को नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में दिल्ली सरकार द्वारा 60,000 रुपए नकद, सम्मान पत्र व नाटक को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करके सम्मानित किया है।

इस अवसर पर श्री शर्मा द्वारा लिखित नाटक ‘धनपति नवाब से प्रेम’ का मंचन कमानी ऑडिटोरियम मण्डी हाउस मे किया गया। जिसका निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक सुरेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय मनीष सिसोदिया रहे ।

श्री शर्मा का को मिले इस सम्मान पर कोटा के रंगकर्मियों एवं साहित्यकारों ने बधाई दी है। जिनमें प्रमुख रूप से अजहर अली, अन्नु सिंह धाकड, डॉ. उदय मणि ‘कौशिक’, अश्वत्थामा दाधीच, महेंद्र नेह, चांद शेरी, जगदीश भारती, मुकुट मणिराज, जितेंद्र निर्मोही, रामेश्वर शर्मा ‘रामू’, रामकरण ‘प्रभाती’, नंदकिशोर महावर, ममता’ महक’ आदि शामिल हैं। इस अवसर पर कोटा सार्वजनिक पुस्तकालय के प्रमुख डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्तिशः बधाई दी तथा प्राइड मेडल देकर सम्मानित किया।