नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 89 रुपये बढ़कर 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 56,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 677 रुपये बढ़कर 69,218 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम, 89 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती रुपये में आई थी। विदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 1,882.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी की कीमत 23.88 डॉलर प्रति औंस थी।
सोना वायदा : भारतीय बाजारों में कल मिला-जुला रुझान देखने के बाद बुधवार, 11 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में उछाल दर्ज किया गया है। सोना वायदा 55,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था
घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में उछाल दर्ज किया गया है। 3 फरवरी, 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा में एमसीएक्स पर 0.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और यह 55,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, तीन मार्च 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत भी एमसीएक्स पर 194 रुपये या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी। चांदी की खुदरा बिक्री 68,628 रुपये प्रति किलोग्राम थी।