ऑटो एक्सपो में SUV BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

0
141

नई दिल्ली। AUTO EXPO 2023: चीन की वाहन निर्माता कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 का एक विशेष वेरिएंट लॉन्च किया है। आपको बता दे इस कार की कीमत 34.49 लाख रुपये है। वहीं ये मात्र 1,200 यूनिट तक सीमित होगी। BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन ब्लैक ओआरवीएम के साथ फॉरेस्ट ग्रीन एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है।

बैटरी पैक: BYD Atto 3 ब्रांड के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर बेस्ड है और और 60.48 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें एक फ्रंट – माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 201 बीएचपी और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने ये दावा किया है कि ये 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और 521 किमी की रेंज प्रदान करती है।

फीचर्स: इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12.8 इंच के टचस्क्रीन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, संचालित फ्रंट सीटें और एक-टच इलेक्ट्रिक टेलगेट भी मिलता है। SUV में 7-एयरबैग, ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS फीचर भी मिलता है।

व्हीकल-टू-लोड फंक्शन: BYD Atto 3 में कंपनी ने ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसका उपयोग बड़े उपकरणों को चलाने के लिए भी किया जा सकता है। व्हीकल-टू-लोड फंक्शन का आउटपुट 3.3 kW तक का है।