भव्य शोभायात्रा के साथ धरणीधर गार्डन पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ शुरू

0
305

कोटा। धरणीधर जनसेवा संस्थान की ओर से शनिवार से खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। पहले दिन भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जो खडे गणेश जी से रवाना होकर हलधर चौराहा, विनोबा भावे नगर होते हुए धरणीधर गार्डन पहुंची।

इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं धरणीधर जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल नागर ने मुख्य कलश की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। वहीं बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर युवा थिरक रहे थे।

शोभायात्रा के कथा स्थल धरणीधर गार्डन पहुंचने के बाद कथा वाचक पं. रवि गौतम द्वारा कथा आरम्भ करते हुए श्रीमद भागवत महात्म्य बताया। उन्होंने भक्ति ज्ञानयज्ञ आदि प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा के महत्व का विस्तार से वर्णन किया। कथा के मुख्य यजमान फूलचन्द नागर डोटी वाले रहे।

शोभायात्रा में संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल नागर, डॉ. आरपी नागर, महावीर नागर (अन्थेडा), किशन अनुराग, जगदीश नोटाना, धनराज अथडा, किशन नागर किशोरपुरा, बद्रीलाल कैलाशपुरा, गुमानीशंकर नागर, मांगीलाल, रमेश नागर (डाबर), युुवराज नागर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्रीमद भागवत कथा दोपहर 12 बजे से
संस्थान के महामंत्री महावीर नागर (स्वास्तिक) ने बताया कि 7 दिन तक चलने वाले इस श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा।