Poco X5 Pro स्मार्टफोन 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ होगा भारत में लॉन्च

0
180

नई दिल्ली। पोको जल्द ही भारत में Poco X5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर योगेश बराड़ का कहना है कि कंपनी इस महीने के अंत तक स्मार्टफोन का अनावरण कर सकती है। हाल ही में पोको के हेड हिमांशु टंडन ने संकेत दिया था कि Poco X5 Pro सीरीज जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च हो सकती है।

Poco X5 सीरीज के स्मार्टफोन पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किए जा चुके हैं। स्मार्टफोन को Redmi Note 12 स्पीड एडिशन जैसे फीचर्स के साथ आने के लिए तैयार किया गया है, जो पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुआ था। यह भारत में Poco X5 Pro के नाम से आ सकता है।

डिस्प्ले पैनल: Poco X5 Pro, 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और HDR10 + सपोर्ट के साथ आ सकता है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस बताया जा रहा है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।

बैटरी: अपकमिंग पोको फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

कैमरा: फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा हो सकता है। रियर कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के हो सकता है।