कड़ाके की सर्दी के कारण कोटा में स्कूलों की छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ाई

0
205

कोटा। पिछले तीन दिन से कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए कोटा में स्कूलों की छुट्टियों को अब 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है। गुरुवार दोपहर को जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने इस संबंध में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए हैं।

आदेश में यह भी कहा है कि अगर नियमों की पालना नहीं की गई तो संबंधित स्कूल पर कार्यवाही भी की जाएगी। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 3 से 4 दिन तक और तेज सर्दी और गलन की चेतावनी दी है।

कोटा में पारा 4.5 डिग्री तक पहुंच गया है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को इस संबंध में निर्णय लेने के लिए पत्र जारी किया था। जिसके बाद कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने के बाद मौसम विभाग की चेतावनी और शहर में तेज सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया।

पहले 5 जनवरी तक ही शीत कालीन छुट्‌टी था। इसे लेकर पेरेंट्स भी चिंतित है क्योंकि सबसे ज्यादा परेशानी इस सर्दी में छोटे बच्चों को हो रही है। ऐसे में उन्हें स्कूल भेजना उनके सेहत के लिए भी ठीक नहीं था। कोटा में गुरुवार सुबह पारा 6 डिग्री था। सुबह से ही शहर में कोहरा छाया हुआ था। हालांकि दोपहर 1 बजे बाद धूप निकली लेकिन गलन बरकरार रही।