दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता; चांदी भी गिरी, जानिए कितने रह गए भाव

0
133

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 21 रुपये गिरकर 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 464 रुपये गिरकर 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘बैंक ऑफ जापान सहित प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने मुद्रास्फीति के संबंध में चिंता दिखाई है और अगले साल दरों में और वृद्धि की उम्मीद है। आज अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी आंकड़ों पर बाजार की आंकड़ों पर बाजार का ध्यान केंद्रित रहेगा।

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ”चीन से मांग में सुधार की उम्मीद के चलते एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोने की कीमत में मामूली तेजी आई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष व रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार कॉमेक्स में सोने की कीमतें 1805 डॉलर के करीब सपाट रहीं। डॉलर में कमजोरी और मंदी की आशंकाओं के कारण अक्टूबर के बाद से सोने की कीमतें डिप मोड पर रहीं। 22 अक्टूबर से कीमतों में महज 10% की बढ़ोतरी हुई है।

एमसीएक्स में सोना 54750 के करीब 55,000 के नीचे कारोबार कर रहा है। सोना अगर 55,000 का प्रतिरोध पार करता है तो यह 56000 की ओर तेजी से बढ़ सकता है। क्योंकि 1825 डॉलर से ऊपर कॉमेक्स गोल्ड 1840-1850 डॉलर के लेवल तक उछल सकता है।