विदेशी मुद्रा भंडार 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563 अरब डॉलर रहा

0
166

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (India’s foreign exchange reserves) में फिर कमी आई है। 16 दिसंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563.499 अरब डॉलर रह गया है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से सामने आई है।

बताया जाता है कि आलोच्य सप्ताह के दौरान वैश्विक घटनाक्रमों की खूब हलचल रही। इस वजह से भारतीय मुद्रा का मूल्य डॉलर (Foreign Currency) के मुकाबले काफी घट गया। इस तेज गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने काफी मात्रा में डॉलर बाजार में बेचे। इसका प्रभाव देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ा।

यदि बीते 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो इससे पहले लगातार पांच सप्ताह तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (India’s forex reserves) में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई थी। नौ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.91 अरब डॉलर बढ़कर 564.06 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इससे पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 11 अरब डॉलर बढ़कर 561.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुई कमी
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में अपना फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) भी घटा है। कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बीते 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 50 करोड़ डॉलर घटकर 499.624 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी घटा
इस दौरान देश के सोने के भंडार (Gold reserves) के मूल्य में भी गिरावट आई है। 16 दिसंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में 15 करोड़ डॉलर की कमी आई। अब अपने स्वर्ण भंडार का मूल्य घट कर 40.579 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 9 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में भी स्वर्ण भंडार का मूल्य 29.6 करोड़ डॉलर घटा था। उस समय अपने स्वर्ण भंडार का मूल्य घट कर 40.729 अरब डॉलर रह गया था।

एसडीआर में हुई बढ़ोतरी
आंकड़ों के अनुसार, 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में 7.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई। अब यह बढ़ कर 18.181 अरब डॉलर हो गया है। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.114 अरब डॉलर हो गया है।