जीरे ने तोड़े तेजी के रिकॉर्ड, मेड़ता मंडी में 29,500 रुपये बिका

0
185

मेड़ता। स्थानीय कृषि उपज मंडी में जीरे ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जीरे के भावों में रिकॉर्ड 1000 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रहने के साथ ही इसके उच्चतम भाव शुक्रवार को 29500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इससे पहले मंडी में कभी भी जीरे के भावों में इतनी तेजी नहीं आई थी।

आपको बता दें कि पिछले 14 दिनों में जीरे के भावों में 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया है। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यानी 14 दिन पहले जीरे के अधिकतम भाव 24500 रुपए प्रति क्विंटल थे, जो आज 29500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है।

यहीं वजह है कि यह मंडी पिछले एक पखवाड़े से देशभर के अनाज कारोबारियों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। बुधवार को मंडी में जीरा 28,500 रुपए प्रति क्विंटल बिका था और अब इसके भाव 29500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है।

पिछले 14 दिनों में जीरे के भाव में उतार -चढाव

तारीख भाव (रुपए प्रति क्विंटल )
09 दिसंबर 24500
10 दिसंबर 25176
12 दिसंबर 26700
13 दिसंबर 27300
14 दिसंबर28000
15 दिसंबर 28500
16 दिसंबर 28000
17 दिसंबर28000
19 दिसंबर 28800
20 दिसंबर28900
21 दिसंबर 28500
22 दिसंबर 29500
व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार

31 हजार रुपए पहुंच सकते हैं भाव
मंडी व्यापारी सुमेरचंद जैन ने बताया कि वर्तमान बाजार के माहौल को देखते हुए आगामी दिनों में आने वाले नए जीरे के भाव 31 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है।इस वजह से जीरे में जारी है उछालबाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार जीरे की बुवाई कम हुई है और जहां हुई भी है वहां इसका उत्पादन काफी कम है। यूरोपीय कंट्रीज में भी जीरे की डिमांड बनी हुई है। ऐसे में भारतीय और विदेशी बाजार दोनों में जीरे की बढ़ी डिमांड और नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी (NCDEX) में तेजी की वजह से जीरे के भावों में उछाल का दौर जारी है।