भारत विकास परिषद का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल से कोटा में

0
167

कोटा। भारत विकास परिषद का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल कोटा में 24 व 25 दिसम्बर को होगा। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुकुंद राव सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगे। अध्यक्षता परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गजेंद्र सिंह संधू करेंगे।

राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इसमें पूरे देश के 10 रीजन एवं 79 प्रान्त के लगभग 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन चलने वाले अधिवेशन के आठ सत्र होंगे। प्रथम सत्र में महामंत्री द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन रखा जायेगा। इसके बाद प्रतिवेदन सत्र, संगठनात्मक सत्र प्रकल्प सत्र एवं प्रस्ताव सत्र आयोजित होंगे। 25 दिसम्बर को सुबह विशेष रूप से प्रमुख संत उत्तम स्वामी महाराज एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि समाज का वह वर्ग जो पिछड़ रहा है उनकी सामाजिक स्थिति को ठीक करना, चिकित्सा व शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराना यह परिषद् का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 मोबाइल वेन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एनिमिया से ग्रस्त महिलाएं व बालिकाओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराना व युवाओं को नशे से दूर रखने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि मोबाइल वेन हर जिले में सैंपल लेगी और जहां भी एनिमियां की शिकायत पाई जाएगी, वहां पौष्टिक आहार और पोषण किट उपलब्ध कराने के साथ उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया जायेगा। आने वाले वर्ष में प्रत्येक शाखा से 10 नई महिलाओं को जोड़ा जाएगा। 10 हजार महिला कार्यकर्ता 10-10 परिवारों तक पहुंचेगी। करीब एक लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है।