निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 780 लोगों की जांच कर दवाएं दी

0
199

कोटा। स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से गुरुवार को टीलेश्वर भवन पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 780 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाएं दी।

सोसायटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा के जन्मदिन पर 22 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चैयरमैन राजेश कृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी थे।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह, ईसीजी, हिमोग्लॉबिन, दंत, आँख, कान, नाक, गला, चर्म, बीपी, फेफड़े, अस्थि घनत्व की जांच की गई। इस दौरान सीनियर रेजिडेंट मेडिसिन डॉ. नरेंद्र फगेरियो, डॉ. प्रशांत मीणा, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अखिल कुमार सैनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा जैन, नाक कान गला विभाग से डॉ. मनीष मेहता ने अपनी सेवाएं दी।

सचिव कपिल जैन ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर प्रातः 9 से 1 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें 23 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल में तथा 24 दिसंबर को जालिम सिंह स्कूल क्रेशर बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। वहीं 25 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।

इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसुइया गोस्वामी, शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष कपिल जैन, दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र हाड़ा, भाजपा नेता चांदमल रेगर, रजनीश दुआ, जसपाल अरोड़ा, राजकुमार महाजन, निजामुद्दीन खान, मनोज शर्मा, महिला मोर्चा से अनिता वाघेला, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ. अनीश खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मणिराज सिंह, कौशल सोनी, हरमेंद्र हाड़ा, भूपेंद्र हाड़ा, गिरीश गौतम, हेमंत गोयल, ओम नागर, त्रिलोकीनाथ शर्मा, उमेश कालिया, अंशुल कौशक, कुलदीप सिंह, कमल दाधीच, रामप्रसाद मामू, सत्येंद्र हाड़ा, जितेंद्र कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।