-कृष्ण बलदेव हाडा-
झालावाड़। जाने-माने सामाजिक वैज्ञानिक और राजनीतिक विचारक योगेंद्र यादव ने कहा कि जब देश का शासन तंत्र ही अपने निहीत स्वार्थों के लिए देश को तोड़ने में लगा हो तो इससे गंभीर खतरा और कोई नहीं हो सकत और ऐसे हालात को बदलने की आज सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शुरू से ही शामिल रहे कभी आम आदमी पार्टी के नेता रहे और अब अलग राजनीतिक दल स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहां कि आज देश गंभीर और विषम संकट का सामना कर रहा है।
जिन लोगों के हाथों में देश की सत्ता की बागडोर है, वही अपनी कमियों-खामियों को छुपाने के लिए ऐसी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को जातिवाद, सांप्रदायिकता के नाम पर लड़ाया जा सके और निश्चित रूप से यह कोशिश देश को तोड़ने के लिए की जा रही है।
आज देश को तोड़ने के लिए कोई बाहरी ताकत नहीं आ रही है, बल्कि हमें आंतरिक शक्तियों का ही इस मामले में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा कि श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं है।
खुद राहुल गांधी भी यह बार-बार कहते हैं कि यह कांग्रेस की नहीं देश की गैर राजनीतिक यात्रा है। इसलिए वे सब लोग यात्रा में शामिल हैं या समर्थन कर रहे हैं जो इस नफरत की राजनीति के विरोध में खड़े हैं।
श्री यादव ने कहा-” मैं तो खुद एक अलग राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया से जुड़ा हुआ हूं पर चूंकि हम यह मानते हैं कि यह कांग्रेस की नहीं बल्कि उन लोगों की यात्रा है जो देश को जोड़ने के काम को करना चाहते हैं। इस यात्रा को समर्थन करने का यह मेरे अकेले का फैसला नहीं है, बल्कि देश भर के ऐसे डेढ़ सौ गैर कांग्रेस संगठन हैं, जिन्होंने मिलकर यह इस यात्रा का समर्थन करने का फैसला किया है।
यात्रा का मकसद देश को तोड़ने की कोशिशों के विपरीत देश को जोड़ने का है तो हम इन कोशिशों के साथ हैं। श्री यादव ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, गरीबी महंगाई,आर्थिक विषमताओं पर पर्दा डालने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर समाज को बांटने की साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि साल 1970 में देश में पहली बार बेरोजगारों की संख्या का आंकड़ा रखना शुरू किया गया था। उसे देखा जाए तो आज देश में सबसे अधिक बेरोजगार है। केंद्र में बैठी सरकार हर साल दो करोड़ नए रोजगार देने का वादा करके सत्तानशीन हुई थी, वहीं आज नौकरियां खत्म कर रही है।
रोजगार के नए अवसर पैदा होना तो दूर, पहले से मौजूद लोगों की नौकरी को छीना जा रहा है। वर्ष 1913 के बाद से आज देश में महंगाई का सूचकांक अपने चरम पर है। लोगों के लिए जब पहले से ही आजीविका का संकट खड़ा है तो ऐसे में बढ़ती महंगाई लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है।
भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदे के संबंध में पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि चूंकि इसका मकसद ही भारत जोड़ना है और यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। रहा सवाल इससे कांग्रेस को फायदा मिलने का तो यह हमारी प्राथमिकता नहीं है।
अगर कांग्रेस को कोई फायदा मिलता है तो यह कांग्रेस के लोग जाने। यह तो तय है कि जब किसी मुहिम से लोग जुड़ते हैं तो किसी ने किसी को फायदा होता है। इस यात्रा से निश्चित रूप से राहुल गांधी की छवि सुधर रही है तो अच्छी बात है लेकिन हमारा मकसद राजनीति नहीं बल्कि देश को जोड़ना ही है।
श्री यादव ने कहा कि अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है और कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से जहां आम आदमी की आय का ग्राफ गिरा, वहीं गौतम अडानी जैसे लोग भी हैं, जिनकी आय कई गुना बढ़ी है।
मौजूदा सरकार के सत्ता के आने के समय अड़ानी का सालाना टर्न ओवर 66 हजार करोड़ रुपए था, वह अब बढ़कर 14 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक हो गया है। देश की बड़ी आबादी आर्थिक संकट में है, तो ऐसे कुछ लोग अथाह आर्थिक संपदा के मालिक बन रहे हैं।