भारत सरकार से अग्रसेन महाराज की स्मृति में सिक्के जारी कराने की मांग

0
291

कोटा। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के अग्रबंधुओं की एक विशेष सभा सोमवार को श्योपुर में समाज सेवी सोनू गोयल के आह्वान पर अग्रवाल समाज के भवन में आयोजित की गई। बैठक में अग्रसेन महाराज की स्मृति में सिक्के जारी कराने पर विचार किया।

सभा में कोटा के अग्रसेन स्मृति कॉइन परियोजना के राष्ट्रीय प्रणेता वरिष्ठ समाजसेवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लोकमणि गुप्ता ने अहिंसा एवं समाजवाद के प्रणेता अग्रकुल संस्थापक महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र संबंधी विभिन्न जानकारियां दी।

बैठक में अग्रसेन महाराज की स्मृति में सिक्के जारी करवाने के लिए भारत सरकार से महाराजा अग्रसेन के चित्रांकित सिक्के जारी करवाने के लिए उपस्थित समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने साथ ही इस अभिनव अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।