कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के 24 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन

0
198

स्पीकर बिरला के प्रयासों से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत होगा निर्माण

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के 24 गांवों में लगभग पांच करोड़ की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना-पेन इंडिया के तहत इन सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए चयनित किया गया है।

स्पीकर बिरला का प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के स्तर पर सामुदायिक भवनों का निर्माण हो। इन सामुदायिक भवनों में जहां ग्रामीण अपने पारीवारिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकें, वहीं दूसरी ओर इन भवनों में ग्रामीणों के कौशल विकास तथा उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन हो सके।

बिरला के प्रयासों से पूर्व में भी कोटा और बूंदी के दो दर्जन से अधिक गांवों में सामुदायिक भवनों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। अब बिरला ने कोटा में 13 तथा बूंदी के 11 गांवों में सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलवाई है। इनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।

हॉल-दो कमरे बनेंगे, सोलर पैनल लगेंगे
सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायतें 500 वर्ग मीटर क्षेत्र उपलब्ध करवाएंगी। इनमें 125 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक हॉल और दो कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। इन सामुदायिक भवनों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छत पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। प्रत्येक सामुदायिक भवन के निर्माण पर अनुमानतः 20 से 25 लाख खर्च होंगे।

कोटा के इन गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन
कोटा जिले में सहरावदा ग्राम पंचायत के सहरावदा, बुधखान ग्राम पंचायत के फतहपुर, लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा, करवाड़ ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा, कैथूदा ग्राम पंचायत के धनवा, लुहावद ग्राम पंचायत के अमरपुरा, बागली ग्राम पंचायत के ठीकरदा, जठवाड़ा ग्राम पंचायत के झौपड़ियां, बमूलियाकलां ग्राम पंचायत के श्योपुरा, लोढ़ाहेड़ा ग्राम पंचायत के गुंजारा, कुराड ग्राम पंचायत के खुशालीपुरा मजरा खातीपुरा, गढ़ेपान ग्राम पंचायत के धोरी तथा उकल्दा गांव में सामुदायिक भवन बनेंगे।

बूंदी जिले के इन गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन
बूंदी जिले में माटूंदा ग्राम पंचायत के श्योपुरा की बावड़ी, भैरूपुरा बरड़ा पंचायत के मंडावरा, सिलोर ग्राम पंचायत के महारामपुरा, दौलाड़ा ग्राम पंचायत के शिवशक्ति का खेड़ा, कालपुरिया ग्राम पंचायत के ढोला की झौंपडियां, कैथूदा ग्राम पंचायत के कैथूदा, माणी ग्राम पंचायत के श्रीपुरा, तलवास ग्राम पंचायत के देवपुरा, रामनगर ग्राम पंचायत के भवानीपुरा बंगमाता, गुढ़ा ग्राम पंचायत के चकखेड़ली तथा आमली ग्राम पंचायत के बिजनावर गांवों में सामुदायिक भवन बनेंगे।