वैश्य समाज का अन्नकूट महोत्सव 13 नवम्बर को, 21 घटकों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

0
314

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा 12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि वैश्य महासंगम 2022 का आयोजन अन्नकूट महोत्सव में देशभर के 21 घटकों के प्रतिनिधि, समाजबंधु और जन सामान्य भाग लेंगे।

अन्नकूट के मुख्य संयोजक राकेश जैन ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, देश का ख्याती प्राप्त कोटा का अन्नकूट देश में अपनी अलग ही पहचान रखता है। प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय व कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत अध्यक्ष मोदी ग्रुप के वाइस चेयरमैन व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मोदी को नियुक्त किया गया है।

मोदी का प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी ने मोदी हाउस पहुंच कर स्वागत किया। महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समाज के लोग घर-घर पहुंच रहे हैं। अंतिम व्यक्ति भी अन्नकूट में शामिल हो सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही वैश्य जागरुकता रथ तैयार किए जा रहे हैं, जो सभी घटकों के अध्यक्ष के पास पहुंचेगे और वह हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे।

कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन ने बताया कि इस बार अन्नकूट महोत्सव 2022 में वैश्य रत्न, वैश्य शिरोमणि, वैश्य वीरांगनाओं को उनके द्वारा किए जा रहे समाजिक सरोकार, सेवाकार्य, उत्कृष्ट कार्य व समाज के लिए गौरव प्रदान करने पर सम्मानित किया जाएगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रमुखता
अन्नकूट के दौरान हर वर्ग को जोड़कर समन्वय का भाव स्थापित करते हुए अन्नकूट को ऐतिहासिक बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसी के तहत सुकन्या योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रमुख रूप से प्रोत्साहन मिले इसको लेकर भी समाज की ओर से प्रयास किए जाएंगे। सामाजिक चेतना व कुरीतियों बहुविषयक प्रदर्शनी की योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पुरजोर रूप से तैयारियां की जा रही है। समाज के विभिन्न घटकों से संपर्क किया जा रहा है।

ऐतिहासिक रहेगा अन्नकूट महोत्सव
जिला अध्यक्ष मुकेश विजय के अनुसार वृद्ध जनों को साथ लेकर युवा टीम घर-घर दस्तक दे रही है। अन्नकूट महोत्सव के दौरान सभी को साथ लेकर समन्वय स्थापित करते हुए अन्नकूट महोत्सव को ऐतिहासिक बनाए जाने का प्रयास निरंतर जारी है। इस सफल आयोजन में जगदीश अग्रवाल चूनावाला, कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन, प्रकाश चंद गुप्ता , रविंद्र कुमार गुप्ता, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, अग्रवाल समाज के सुरेंद्र अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, महामंत्री लवी विजय सहित समाज के विभिन्न प्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुये हैं।