शार्ट सप्लाई से सूरजमुखी, सोयाबीन और सरसों तेल- तिलहन की कीमतों में तेजी

0
329

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के सालाना 20-20 लाख टन के शुल्क-मुक्त आयात की छूट दिए जाने के बाद बाजार में कम आपूर्ति (शार्ट सप्लाई) की स्थिति पैदा हुई है। इससे शनिवार को सूरजमुखी (Sunflower) और सोयाबीन (Soybean) के साथ-साथ सरसों तेल तिलहन की कीमतों में बढ़त का रुख शुरू हो गया।

गुजरात में सप्ताह भर बाजार के बंद रहने की वजह से मांग प्रभावित हुई। इसके कारण जहां मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई, वहीं सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शिकागो एक्सचेंज शुक्रवार को लगभग दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।

सूत्रों ने कहा कि सरकार के शुल्क मुक्त खाद्य तेलों के आयात का कोटा निर्धारित करने के फैसले के बाद बाकी आयातकों ने नये सौदे खरीदने से हाथ खींच लिया। निर्धारित कोटा से अलग आयात करने पर इन आयातकों को आयात शुल्क अदा करने के बाद उनका महंगा तेल बाजार में खपना आसान नहीं रह जायेगा।

क्योंकि बाजार भाव सस्ते आयातित तेलों के हिसाब से तय होने लगेगा। ऐसे में नये सौदे नहीं होने से बाजार में शार्ट सप्लाई की स्थिति बन गई है। इसके कारण सोयाबीन, सरसों तेल तिलहन के अलावा सूरजमुखी तेल कीमतों में बढ़त का रुख कायम हो गया।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोयाबीन तेल खली की निर्यात मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। सामान्य कारोबार के बीच सीपीओ एवं पामोलिन सहित बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,100-7,125 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,870-6,935 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,560-2,820 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,250-2,380 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,320-2,435 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,300-5,350 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।