नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और स्थानीय त्योहारी मांग के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को लगभग सभी खाद्य तेल की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। मांग घटने से केवल मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली।
बाजार सूत्रों ने बताया कि उपभोक्ताओं को महंगी कीमतों से राहत देने के लिए सरकार के सालाना 20-20 लाख टन सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के शुल्क मुक्त आयात करने की छूट देने के बाद भी देश में इन तेलों की कम आपूर्ति की स्थिति बनी है। क्योंकि जितनी मात्रा में शुल्क मुक्त आयात की छूट दी गई है उसके मुकाबले घरेलू मांग काफी अधिक है।
इन तेलों की बाकी मांग को आयात के माध्यम से पूरा करने के लिए आयातकों को 5.50 प्रतिशत का आयात शुल्क अदा करना होगा लेकिन इस शेष शुल्क अदायगी वाले तेल को शुल्कमुक्त आयातित तेल से ही प्रतिस्पर्धा करनी होगी जिसकी वजह से आयातक नये सौदे खरीद नहीं रहे और इसकी वजह से देश में कम आपूर्ति की स्थिति बन गई है और इससे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के दाम सस्ता होने के बजाय और महंगा हो गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि आगामी त्योहारों और सर्दियों के मद्देनजर हल्के खाद्य तेलों की मांग और बढ़ेगी। क्योंकि जाड़े के मौसम में जम जाने के गुण कारण पाम तेल की मांग काफी कम हो जाती है। ऐसे में कम आपूर्ति की स्थिति को समाप्त करना समय की मांग है।
जिन आयातकों ने महंगे भाव पर आयात कर रखा था उन्हें खाद्य तेलों के घरेलू दाम टूटने के कारण खरीद भाव के मुकाबले लगभग आधे दाम पर अपना माल बेचने को मजबूर होना पड़ा था। मलेशिया एक्सचेंज में कारोबार का रुख सामान्य था जबकि शिकागो एक्सचेंज कल रात 2.5 प्रतिशत तेज रहने के बाद फिलहाल 1.1 प्रतिशत तेज है।
सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के डीआल्ड केक (डीओसी) की निर्यात मांग है जिससे सोयाबीन तेल तिलहन की कीमतों में सुधार आया जबकि मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन -7,075-7,100 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली -7,070-7,135 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,700 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,670-2,930 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,245-2,375 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,315-2,430 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,125-5,175 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 4,975-5,025 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।