नई दिल्ली। डॉलर के बढ़ते सूचकांक और आगामी एफओएमसी बैठक में यूएस फेड दर में बढ़ोतरी की अटकलों के कारण, पूरे सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की दरें शुक्रवार को 50,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं। इंट्रा डे ट्रेड में कल सोने का भाव करीबन 600 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया था। जबकि वीकली आधार पर, एमसीएक्स सोने की कीमत में 1,719 रुपये प्रति 10 ग्राम का नुकसान दर्ज किया गया। हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,643 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।
सर्राफा मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सोना 51120 रुपये से गिरकर 50438 रुपये पर आ गया। यानी सोने के दाम में पांच दिन में 682 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत (silver price today) सप्ताहभर में लगभग 3000 रुपये टूट गई है। इस दौरान चांदी 58949 रुपये से टूटकर 56042 रुपये प्रति किलो तक आ गई। यानी इस सप्ताह चांदी 2907 रुपये तक सस्ती हुई है।
जानें दिवाली पर क्या रहेंगी कीमतें: दिवाली तक सोने की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर विशेषज्ञों ने कहा कि पीली धातु की कीमत कम रहने की उम्मीद है। एमसीएक्स पर 50,200 के स्तर को तोड़ने पर सोने की कीमत 49,300 रुपये तक जा सकती है, जबकि हाजिर बाजार में, 1640 डॉलर के नीचे अगला समर्थन 1600 डॉलर पर रखा गया है।
मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने कहा, “दिवाली 2022 तक सोने की कीमत सीमाबद्ध रहने की उम्मीद है और उच्च जोखिम वाले व्यापारी हाजिर बाजार में लगभग 1640 डॉलर के स्तर पर सोना खरीद सकते हैं। एमसीएक्स पर सोना का भाव दिवाली तक 51,300 से 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रह सकता है।