कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा के अंतर्गत नगर निगम कोटा उत्तर तथा दक्षिण व कुश्ती संघ के संयोजन में सोमवार को तीन दिवसीय अखिल भारतीय चम्बल केसरी दंगल का आगाज हुआ। इस दौरान देशभर से आए पहलवानों के बीच पहले दिन से ही जबरदस्त मुकाबले देखे गए। वहीं हाडौती स्तर की प्रतियोगिताओं में भी नन्हें बालक बालिका पहलवानों ने दांव पेंच से लोगों को हतप्रभ कर दिया।
इससे पहले मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, पूर्व उप महापौर राकेश सोरल, पूर्व शहर जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, उप महापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, इसरार मोहम्मद, कुश्ती, संघ के अध्यक्ष इंद्रकुमार दत्ता, सचिव हरीश शर्मा ने मेट की पूजा कर दंगल का शुभारंभ किया। भगवान बजरंग बली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
दंगल में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा से पहलवान भाग लेने के लिए कोटा पहुंच चुके हैं। वहीं नेशनल लेवल के रेफरी भी आ गए हैं।
कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए ई इंटरनेशनल पहलवान निशा दहिया, राधिका पानीपत, आरजू दादरी, प्रियंका दादरी, रविता हिसार, मंजू हिसार, अंकिता भीलवाड़ा, अन्नू तोमर, मोनिका समेत महिला पहलवान कोटा पहुँच गए हैं।
वहीं कोमन्वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट और भारत केसरी अर्जुन अवार्डी सुमित मलिक, एशियन गेम्स में सिल्वर मेडलिस्ट aashishy दिल्ली, नेवी के पहलवान पुष्पेंद्र, दिल्ली से आकाश और महाराष्ट्र केसरी पृथ्वीराज समेत अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कोटा पहुंच चुके है।