Inifnix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरे के साथ 5 अक्टूबर को होगा लॉन्च

0
267

नई दिल्ली। इनफीनिक्स (Infinix) कम्पनी अपने नए स्मार्टफोन Zero Ultra 5G को 5 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। इस फोन के साथ कंपनी Infinix Zero 20 को भी लॉन्च करने वाली है। यह एक 4G हैंडसेट होगा।

इस फोन में इनफीनिक्स मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाला है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा सेटअप होगा। इसके रियर में आपको 108 मेगापिक्सल और फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। लॉन्च से पहले टिप्स्टर ने इस अपकमिंग हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G99 देखने को मिलेगा।

कैमरा: टिपस्टर के अनुसार फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 60 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया यह सेल्फी कैमरा OIS और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आएगा।

बैटरी: फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और इसमें कंपनी 4500mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लैक और गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा।