KTM ने भारत में RC390 और RC200 बाइक्स के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए

0
232

नई दिल्ली। केटीएम इंडिया (KTM India) ने भारत में RC390 और RC200 बाइक्स का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड केटीएम आरसी रेंज के साथ बेचे जाएंगे। कंपनी ने स्पेशल एडिशन के लॉन्च के साथ मोटरबाइक्स की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। KTM RC390 GP की कीमत 3,16,070 है, जबकि KTM RC200 GP को 2,14,688 में खरीदा जा सकता है।

ओरेंज बेस पेंट: स्पेशल एडिशन मॉडल KTM RC16 MotoGP रेसिंग बाइक से इंस्पायर्ड हैं। इस ओरेंज बेस पेंट के साथ-साथ विशेष decals शामिल हैं जो फेयरिंग और फ्रंट फेंडर पर दिखाई दे रहे हैं। कंपनी ने स्पेशल एडिशन मोटरबाइक्स के मैकेनिकल कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंजन: KTM RC390 में 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 43hp का पावर आउटपुट और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि केटीएम आरसी 200 में 199 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 25.4 hp की टॉप पावर और 19.5 Nm का टार्क जनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकिलों के इंजनों को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

बुकिंग शुरू: RC390 और RC200 के स्पेशल एडिशन की बुकिंग देशभर में शुरू हो गई है। आने वाले कुछ समय में इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की संभावना है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने लॉन्च पर बोलते हुए कहा कि फेयर्ड केटीएम आरसी मोटरसाइकिलों का केटीएम पोर्टफोलियो में एक मजबूत और बढ़ता योगदान है। नेक्स्ट-जेनरेशन केटीएम आरसी रेंज ने यूथ को आकर्शित किया है, जिससे हमें प्रीमियम परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिली है।