हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ 74.70 गुना सब्सक्राइब, 26 सितंबर को होगा लिस्टेड

0
151

नई दिल्ली। हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ (Harsha Engineers IPO) सब्सक्रिप्शन स्टेटस से पता चलता है कि इस इश्यू को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद इस पब्लिक इश्यू को 74.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 17.63 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनआईआई कैटेगरी में आईपीओ को 71.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि क्यूआईबी हिस्से को 178.26 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस बीच, निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया के बाद हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों पर ग्रे मार्केट (GMP) में भी तेजी आई है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, हर्षा इंजीनियर्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में 235 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ आवंटन की संभावित तिथि 21 सितंबर 2022 है। सार्वजनिक निर्गम को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है और शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 26 सितंबर 2022 है।

हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज 235 रुपये है, जो इसके शुक्रवार जीएमपी 230 से 5 रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद से लगातार बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों में हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी लगभग 200 रुपये से बढ़कर 235 रुपये हो गया है।

जीएमपी का मतलब: बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी 235 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि इश्यू को लगभग 565 रुपये (330 + 235 रुपये ) पर लिस्ट होगा, जो अपने प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 रुपयेप्रति इक्विटी शेयर से लगभग 70 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि इश्यू अपनी लिस्टिंग डेट पर लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हो सकता है। बता दें कि इसकी लिस्टिंग तारीख 26 सितंबर 2022 है।