थिंक क्विज के प्रथम चरण में एलन के 12 विद्यार्थियों का चयन

0
138

कोटा। भारतीय नौसेना द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित थिंक क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम चरण में एलन प्री-नर्चर एण्ड कॅरियर फाउण्डेशन (पीएनसीएफ) के 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ। एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना द्वारा थिंक क्विज़ पांच चरणों में आयोजित की जाएगी।

इसके प्रथम तीन चरण ऑनलाइन तथा अंतिम दो चरण नवम्बर में नौसेना बेस पर ऑफलाइन मोड में होंगे। प्रथम चरण एलिमिनेशन राउंड था जो 14 सितम्बर को हुआ, जिसमें चयनित विद्यार्थियों के लिए द्वितीय चरण 21 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

एलन में अध्ययनरत कक्षा 9-10 से कुल 12 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय चरण के लिए चयन हुआ है। पीएनसीएफ डिवीज़न से ऋत्विक माहेश्वरी, अभिराज सिंह, आशुतोष कुमार, अब्दुल अल्बर परवेज़, अभिज्ञान भार्गव, सृजन गीत पाराशर, उत्कर्ष कुमार, सत्यम, उपासना, ईशिता शुक्ला, सुमित यादव तथा अभय मनि को क्विज़ के द्वितीय चरण के लिए योग्य घोषित किया गया है।