निवेश का मौका, हर्ष इंजीनियर्स का IPO दो दिन में 10 गुना सब्सक्राइब

0
147

मुंबई। Harsha Engineers International IPO: हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ (IPO) आज बंद हो रहा है। अहमदाबाद की इस कंपनी का 755 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है। यह पहले दिन ही फुली सब्सक्राइब हो गया था। गुरुवार को दूसरे दिन तक इसे 10.35 गुना बोलियां मिल चुकी थीं।

एनएसई (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के लिए 1,68,63,795 शेयरों की पेशकश पर 17,45,50,545 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। NII कैटगरी में सबसे अधिक 24.91 गुना बोलियां मिलीं जबकि रिटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में यह 9.14 गुना और क्यूआईबी कैटगरी में 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कंपनी के आईपीओ में 455 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है जबकि प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए रखे हैं। उन्हें फाइनल ऑफर प्राइस पर 31 रुपये की छूट मिलेगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹314 से ₹330 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल की स्‍थापना राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाला ने साल 1986 में की थी।

किसके लिए कितना हिस्सा: इस इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखा गया है। 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। इनवेस्टर्स मिनिमम 45 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यानी उन्हें कम से कम 14850 रुपये का निवेश करना होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। रिटेल इनवेस्टर्स किसी पब्लिक इश्यू में अधिकतम दो लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।

कितना है जीएमपी: इनवेस्टर्स के लिए खुलने से पहले ही इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में भाव लगातार चढ़ रहा है। नौ सितंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी (GMP) 150 रुपये से था। अगले दिन यानी 10 सितंबर को GMP बढ़कर 200 रुपये हो गया। जानकारों के मुताबिक अभी यह 210 रुपये पहुंच चुका है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छी कमाई हो सकती है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।