नीट यूजी का रिजल्ट जारी हुआ, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

0
234

नई दिल्ली। NEET UG Result 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2022) बुधवार देर रात को जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया है।

उम्मीदवार इस वेबसाइट से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को बस अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा।

नीट 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया गया था और यह परीक्षा देश भर के 3,750 केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन सिर्फ 16 लाख से अधिक उम्मीदवार ही इसमें शामिल हुए थे।

नीट परीक्षा 4 सितंबर को उन उम्मीदवारों के लिए दोबारा आयोजित की गई थी जो 17 जुलाई को हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। दोबारा हुई नीट परीक्षा का आयोजन 250 उम्मीदवारों के लिए किया गया था।

नीचे दिए इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NEET UG Result 2022 Direct Link

डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

  1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें।
  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. अब इसे चेक कर लें।
  6. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।