सेंसेक्स 336 अंक उछल कर फिर 59 हजार के पार, निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

0
144

मुंबई। मुंबई शेयर बाजार का आज सेंसेक्स फिर 59 हजार के पार पहुँच गया है। निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ी है। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन लगभग दो सौ अंकों की तेजी के साथ खुला है।

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स फिलहाल पिछले दिन के मुकाबले 336.53 अंकों की तेजी के साथ 59,139.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 89.35 अंकों की तेजी के साथ 17,628.80 के लेबल पर कारोबार कर रही है।

इससे पहले एशियाई शेयर बाजार और एजीएक्स निफ्टी से बाजार को कमजोरी के संकेत मिले थे। बाजार में सपाट में शुरुआत होने के बाद बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी होने से मजबूती लौटी। बाजार में सभी सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर के शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 1.1% की मजबूती आई है।

अपोलो होटल्स, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम, दिविस लैब, डॉ. रेड्डी, बजाज ऑटो और कोल इंडिया के शेयर फिलहाल टॉप लूजर नजर आ रहे हैं। वहीं सुजलॉन, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और जेएसडब्ल्यू के शेयर टॉप गेनर के रूप में दिख रहे हैं।