दो सितंबर। मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज रही। एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट आई थी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 342.07 अंक चढ़कर 59,108.66 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 101.05 अंक बढ़कर 17,643.85 पर कारोबार कर रहा था। फ़िलहाल सेंसेक्स 69.85 अंक फिसल कर 58,696.74 पर और निफ़्टी 37.95 अंक टूटकर 17,504.85 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,766.59 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 प्रतिशत टूटकर 17,542.80 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 94.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,290.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।