CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी परीक्षा आज से, इन बातों का रखें ध्यान

0
247

नई दिल्ली। CUET PG 2022: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET PG एंट्रेंस परीक्षा आज से शुरू होगी और 12 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी।

CUET PG 2022 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे जल्द से जल्द लॉग इन कर इसे डाउनलोड कर लें। CUET PG एडमिट कार्ड के अलावा, उम्मीदवारों को अपने साथ एक वैलिड आईडी प्रूव लेकर जाना होगा।

परीक्षा की गाइडलाइन

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम के दिन परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचे।
  • एडमिट कार्ड के सभी पन्नों को डाउनलोड कर साथ ले जाएं।
  • एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूव और वो फोटो जो आपने एप्लीकेशन फॉर्म में लगाई थी, उसे लेकर जाएं। वैलिड आईडी प्रूफ में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि शामिल हैं।
  • ध्यान रहे कि आप सिर्फ ट्रांस्पैरेंट पानी की बॉटल ले जा सकते हैं।
  • एग्जाम सेंटर में मास्क अनिवार्य है और आपको सभी कोविड दिशा-निर्देशों का
    पालन करना होगा।
  • सभी कैलकुलेशन और राइटिंग वर्क परीक्षा हॉल में परीक्षा केंद्र पर प्रदान की गई रफ शीट पर ही किया जाना है और परीक्षा पूरी होने पर, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ड्यूटी पर मौजूद निरीक्षक को रफ शीट सौंपनी होगी।