सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी 300 रुपए उछली, सोने में सुधार

0
1158

नई दिल्ली/कोटा। शुक्रवार को आई गिरावट के बाद शनिवार को सोने की कीमत में मामूली सुधार देखने को मिला है। सोने की कीमत में शनिवार को 50 रुपए की तेजी देखने को मिली है। इस बढ़त के साथ अब सोने की नई कीमत 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

शुक्रवार को सोना 30 रुपये गिरकर 30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया था।  सोने की कीमत में आई यह तेजी मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग को माना जा रहा है।

वहीं सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है। शनिवार को चांदी की कीमत 300 रुपए उछलकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है, जिसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान को बताया जा रहा है। 

कमजोर होते डॉलर के बीच वैश्विक स्तर पर सोने की मजबूती ने उन निवेशकों से सेंटिमेंट को मजूबत कर दिया है जो कि अमेरिका के इन्फ्लेशन डेटा का इंतजार कर रहे हैं। इन डेटा के जरिए अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में परिवर्तन के संकेत मिल सकते हैं।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना शुक्रवार के कारोबार में 0.79 फीसद उछलकर 1,303.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया और वहीं चांदी भी 1.02 फीसद उछलकर 17.41 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है।

वहीं त्यौहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई तेज खरीदारी ने भी घरेलू हाजिर बाजार में कीमतों को समर्थन दिया है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीस और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपए उछलकर 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। गिन्नी के भाव हालांकि 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गए हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 40700 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 30750 रुपए प्रति दस ग्राम,  35870रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30900 रुपए प्रति दस ग्राम,  36040 रुपये प्रति तोला।