नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पूरे देश में वोटर आईडी (Voter Id) कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। फर्जी वोटिंग को रोकने के मकसद से चुनाव आयोग की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई है। मतदाता पहचान पत्र को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 31 मार्च, 2023 तक की समय सीमा तय की है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही ये काम कर लें। अच्छी बात यह है कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटाॅप की मदद से इसे आसानी से जोड़ सकते हैं। तो क्या है लिंकिंग प्रक्रिया आइए जानते हैं।
सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन कराएं: आधार और वोटर आईडी को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल nvsp.in पर जाना होगा। आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां आपको सबसे पहले न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड आएगा! जिसे दर्ज करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा। इससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर का उपयोग कर सकते हैं। ये नंबर सारी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमैटिक जनरेट होगा।
वोटर आईडी लिंक करने के लिए इस पर करें क्लिक
एसएमएस से भी लिंक कर सकते हैं आधार: वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप एसएमएस का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज लिखने के लिए ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना होगा।
टोल फ्री नंबर पर करें काॅल: भारत सरकार ने आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में कई कॉल सेंटर भी बनाए हैं। ऐसे में आप टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और वोटर आईडी विवरण देना होगा। प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल फोन पर मैसेज आ जाएगा।