नई दिल्ली। Motorola Edge 2022: मोटोरोला कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 2022 को लांच कर दिया है। मोटोरोला ने पिछले साल Motorola Edge को एक मिड रेंज फोन के रूप में लांच किया था और अब कंपनी इसका अगला एडिशन ले कर आई है।
फीचर्स
डिस्प्ले – इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है जिससे Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 144 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर लगाया है।
कैमरा – मोटो एज 2022 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 13 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा देप्थ कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा मिलता है। वहीं फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओएस – यह फोन लेटेस्ट Android 12 के साथ लॉंच हुआ है।
रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 8 GB रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
बैटरी- इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 30W की फास्ट चार्जिंग,15W की वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
Water resistant फीचर्स – यह एक 5G फोन है। इसके साथ ही इसमें water resistant का फीचर भी दिया गया है। फोन में Dolby Atmos के फीचर वाले dual Stereo Speakers लगे हुए हैं। इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाई फ़ाई,3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं। इसका वजन 170 ग्राम है।
कलर्स – यह फोन Black कलर के साथ पेश किया गया है।
कीमत- इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 40,000 रुपये है। लेकिन जब यह फोन भारत में लांच होगा। तभी इसकी सटीक कीमत पता चल सकेगी।