राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए वाहनों में लगेंगे जीपीएस

0
729

जयपुर। राशन के गेहूं की कालाबाजारी पर गुरुवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। पिछले दो दिन में सरकार एक आईएएस आरएएस सहित 19 अफसरों को सस्पैंड कर चुकी है। गुरुवार को पांच डीएसओ को हटाकर दूसरे जिलों में लगाया गया। सरकार ने गेहूं सप्लाई करने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाने का भी फैसला किया है।

वाहनों को बायोमेट्रिक मशीनें भी दी जाएंगी। डिलीवरी देते समय वाहन चालक राशन डीलर का अंगूठा लगाया जाएगा, ताकि रिकॉर्ड स्वत: ही सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाइन हो जाए और रास्ते में कालाबाजारी नहीं हो। आईटी विभाग के जनरल मैनेजर आकाश तोमर ने बताया कि यह सुविधा अगले साल जनवरी तक शुरू हो जाएगी।

प्रदेश भर के डीएसओ को खाद्य मंत्री ने तलब किया
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बाबूलाल वर्मा ने प्रदेश के सभी डीएसओ की सोमवार को मीटिंग बुलाई है। इसमें कालाबाजारी की रोकथाम को लेकर चर्चा होगी।

सरकार ने जिन पांच डीएसओ का तबादला किया है उनमें ओंकारसिंह कविया को डीएसओ जैसलमेर से जोधपुर, उम्मेदसिंह को डीएसओ टोंक से उदयपुर, गौतमचंद जैन को डीएसओ हनुमानगढ़ से बीकानेर, चेतनलाल वसीटा उदयपुर से डीएसओ सीकर और लल्लूराम मीणा को डीएसओ (प्रोक्योरमेंट) से टोंक लगाया है।