कोलकाता। WB SSC Scam : स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के नाम 31 जीवन बीमा पालिसियां के बारे में पता चला है और तो और इन सभी पालिसियां के नामिनी पार्थ चटर्जी हैं। ईडी को अपनी जांच में इसकी जानकारी मिली है।
बता दें कि इस घोटाले की जांच में ईडी ने अर्पिता के फ्लैटों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए हैं। वहीं ईडी की टीम जांच के सिलसिले में बुधवार को बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन स्थित पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बहुचर्चित ‘अपा’ नामक बंगले पर पहुंची। जमीन गीली होने की वजह से संदेह होने पर बंगले के बगीचे की मिट्टी खोद कर तलाशी ली गई।
दूसरी ओर पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी को बुधवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां विशेष पीएमएलए न्यायाधीश जीवन कुमार साधू ने उन्हें पांच अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। पार्थ-अर्पिता को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था, उस समय चोर-चोर के नारे लगे।
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सालिसीटर जनरल एसवी राजू ने अदालत से कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के नाम से एक और कंपनी ‘अपा यूटिलिटीज सर्विसेस’ की जानकारी मिली है।
इस संस्था के पास चार फ्लैट है। ये संयुक्त रूप से खरीदे गए थे। कुल नौ फ्लैट मिले हैं। अर्पिता मुखर्जी की एक फर्जी कंपनी के ठिकाने पर मैरिज हाल और अपार्टमेंट मिला है।इसके साथ ही एक कंपनी का डायरेक्टर चपरासी है। चटर्जी और मुखर्जी के संयुक्त स्वामित्व वाली कई कंपनियों व संपत्तियों के अलावा बैंक खातों तथा अहम दस्तावेज के बारे में पता चला है।